Last Updated: Saturday, January 21, 2012, 11:26
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को इस साल अप्रैल में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल के लिए पुणे वारियर्स ने अपनी टीम में बरकरार रखा है।
पहले तीन आइपीएल स़़त्रों में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले गांगुली ने पिछले साल चौथे टूर्नामेंट के बीच में वारियर्स से करार किया था। वह 2008 से 2010 तक शहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले थे। पुणे वारियर्स के निदेशक अभिजीत सरकार ने कहा,‘हमें अपनी टीम में सौरव गांगुली जैसे स्तर के खिलाड़ी को शामिल कर गर्व महसूस हो रहा है। गांगुली भारत का महान क्रिकेटर है। उनसे अनेक खिलाड़ी प्रेरित भी होते हैं । उनकी टीम में मौजूदगी से खिलाड़ियों का मनोबल बढेगा।’
आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा,‘गांगुली का रिकॉर्ड ही बोलता है कि वह कितना महान खिलाड़ी हैं। गांगुली जैसे महान खिलाड़ी की मौजूदगी से इस प्रतियोगिता स्तर और बढेगा।’
इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब ने दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर को अपनी आईपीएल टीम में रखा है। आईपीएल का पांचवा सत्र दो माह के बाद चार अप्रैल से शुरू होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 21, 2012, 17:47