Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 04:32
पुणे: कप्तान सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के अंतर्गत सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में गुरुवार को खेले जाने वाले 35वें लीग मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स के सामने होगी। अपना पिछला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स से गंवा चुके गांगुली की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर फिर से जीत की पटरी पर लौटने की होगी वहीं चार्जर्स को अब भी पहली जीत का इंतजार है।
पिछले मुकाबले में डेयरडेविल्स ने वॉरियर्स को आठ विकेट से पराजित किया था जबकि चार्जर्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मंगलवार देर रात खेला जाने वाला पिछला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। रद्द हुए मुकाबले से चार्जर्स को एक अंक मिले फिर भी वह नौ टीमों की अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है।
वॉरियर्स ने अब तक आठ मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे चार में जीत जबकि इतने ही मैचों में हार झेलनी पड़ी है। आठ अंकों के साथ वॉरियर्स बेहतर नेट रनरेट के आधार पर तालिका में चौथे स्थान पर है।
डेयरडेविल्स के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला वॉरियर्स ने आसानी से गंवा दिया था। वॉरियर्स के लिए अच्छी बात यह है कि अब तक फ्लॉप चल रहे उसके विस्फोटक बल्लेबाज मनीष पांडेय लय में आ गए हैं।
दूसरी ओर, चार्जर्स के लिए उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों का एक साथ न चल पाना चिंता का विषय है। कप्तान कुमार संगकारा के नेतृत्व वाली चार्जर्स टीम मौजूदा संस्करण में अब तक फिसड्डी रही है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 10:02