पुणे वॉरियर्स के कप्तान, मेंटर बने गांगुली - Zee News हिंदी

पुणे वॉरियर्स के कप्तान, मेंटर बने गांगुली

लखनऊ : सहारा पुणे वॉरियर्स ने गुरुवार को घोषणा की कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण में टीम के कप्तान और संरक्षक दोनों की भूमिका में रहेंगे।

 

आईपीएल 4 अप्रैल से आरम्भ हो रहा है। सहारा इंडिया परिवार के अध्यक्ष सुब्रत रॉय सहारा ने कहा, 'हमें इस बात का गर्व का है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में शुमार और महान हरफनमौला खिलाड़ी सौरव गांगुली आईपीएल के पांचवें संस्करण में हमारी टीम के कप्तान व संरक्षक होंगे।'

 

उन्होंने कहा, 'मुझे पूरी उम्मीद है कि उनके अनुभव, उनकी विशेषज्ञता और खेल की गम्भीर समझ, टीम के सदस्यों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी।' दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबजा एलन डोनाल्ड टीम के गेंदबाजी कोच और पूर्व बल्लेबाज प्रवीण आमरे बल्लेबाजी कोच होंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 00:11

comments powered by Disqus