Last Updated: Friday, October 26, 2012, 11:55

नई दिल्ली : अपने जमाने के दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि वह बीसीसीआई का कर्नल सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘यह भारतीय क्रिकेट का सर्वोच्च पुरस्कार है और मैं पिछले विजेताओं की सूची में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ’
गावस्कर को बीसीसीआई के सालाना पुरस्कार समारोह में कर्नल सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जायेगा। पुरस्कार में एक ट्राफी, प्रशस्ति पत्र और 25 लाख रूपये का चेक दिया जायेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 11:55