पुरानी पारियों के वीडियो देख मारा शतक : सहवाग

पुरानी पारियों के वीडियो देख मारा शतक : सहवाग

पुरानी पारियों के वीडियो देख मारा शतक : सहवागअहमदाबाद : लगभग दो साल में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने के बाद राहत महसूस कर रहे वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि अतीत की अपनी कुछ बड़ी पारियों के वीडियो देखने से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में आज यहां सैकड़ा जड़ने में मदद मिली।

पहले टेस्ट में 117 गेंद में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 117 रन की पारी खेलने वाले सहवाग ने पहले दिन के खेल के बाद कहा, ‘मुझे अपने वीडियो विश्लेषक धनंजय को धन्यवाद देना होगा। हमने बीती रात 11 बजे तक मेरी पिछली उन पारियों के वीडियो देखे जिसमें मैंने शतक बनाया था। मैंने देखा कि जब भी मैंने पहले 10 ओवर सतर्कता के साथ खेले तो शतक बनाया। मैंने आज ऐसा ही किया।’ सहवाग ने गौतम गंभीर (45) के साथ पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की और फिर चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 98) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े जिससे भारत ने पहले दिन 4 विकेट पर 323 रन का स्कोर बनाया।

मीडिया पर निशाना साधते हुए सहवाग ने कहा, ‘मुझे डेढ़ से दो साल में अपना पहला शतक बनाने की खुशी है। मुझे (शतक जड़ने की अपनी क्षमता पर) कोई संदेह नहीं था लेकिन आप लोगों को था।’ न्यूजीलैंड के खिलाफ 2010 में इसी मैदान पर 173 रन की अपनी पिछली पारी के साथ इस पारी की तुलना करते हुए सहवाग ने कहा कि उस मैच में विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा था।

सहवाग ने अपना साथ निभाने के लिए गंभीर और पुजारा को पूरा श्रेय दिया लेकिन जोर देकर कहा कि मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम का विकेट काफी धीमा है जिससे जीत के लिए इंग्लैंड के 20 विकेट चटकाने की भारतीय गेंदबाजों की राह आसान नहीं होगी। इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘गंभीर ने अच्छी पारी खेली और हमने टीम को काफी अच्छी शुरुआत दी। पुजारा भी काफी अच्छा खेला। उसमें धैर्य है और उसने ढीली गेंदों को सबक सिखाया। वह अपने बल्लेबाजी को अच्छी तरह जानता है। उसे कल अपना शतक पूरा करना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन विकेट काफी धीमा है और शाट मारना आसान नहीं है। इंग्लैंड के 20 विकेट चटकाने के लिए हमारे गेंदबाजों को काफी अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।’ यह पूछने पर कि क्या इंग्लैंड के लिए यह मैच समाप्त हो गया है, सहवाग ने कहा, ‘इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश नहीं है। वह अच्छी टीम है। उनके बल्लेबाज अपने विकेट नहीं गंवाते। हम कल चाय तक बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘विकेट कल टर्न लेने लगेगा। स्पिनरों को कुछ मदद मिलेगी लेकिन निचले क्रम को धैर्य के साथ खेलने की जरूरत है।’

First Published: Thursday, November 15, 2012, 21:47

comments powered by Disqus