Last Updated: Friday, September 20, 2013, 18:49

नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती सचमुच इस समय शीर्ष पर है क्योंकि देश ने बुडापेस्ट में हुई विश्व चैम्पियनशिप में पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में अपना सर्वश्रेष्ठ छठा स्थान हासिल कर पहली बार आज विश्व कप में जगह बनायी।
भारत ने पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में 23 अंक जुटाये थे जिससे वह ईरान, रूस, जार्जिया, यूक्रेन और अमेरिका के बाद छठे स्थान पर रहा था।
फीफा नियमों के अनुसार विश्व चैम्पियनशिप की शीर्ष आठ टीमें स्वत: ही विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर लेती हैं। अमित कुमार दहिया के 55 किग्रा वर्ग में रजत पदक और बजरंग के 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारत का अगले साल होने वाले विश्व कप में पहली बार स्थान सुनिश्चित कराया।
भारतीय कुश्ती जगत के लिये यह खबर बहुत अच्छे समय पर आयी है क्योंकि खेल ने दोबारा ओलंपिक खेलों में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।
भारत का विश्व कप के लिये क्वालीफाई करना दो बार के ओलंपिक पदकधारी सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त के लिये खुशी की खबर है।
मुख्य कोच विनोद कुमार ने कहा, ‘भारत के लिये लगातार अच्छी खबरें आ रही है क्योंकि कुश्ती ने ओलंपिक अभियान में दोबारा वापसी की है, हमारे पहलवानों ने भी विश्व चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके प्रयासों का काफी फायदा मिला क्योंकि अब भारत की छठीं रैंकिंग से पुरुष सीनियर कुश्ती के इतिहास में पहली बार हम विश्व कप क्वालीफाई कर पाये।’
विनोद कुमार ने कहा, ‘विश्व चैम्पियनशिप विश्व कप के लिये क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के तौर पर काम करती है। अगले साल के विश्व कप में फ्रीस्टाइल पहलवान देश की चुनौती पेश करेंगे जबकि ग्रीको रोमन और महिला पहलवानों के भाग्य पर फैसला चैम्पियनशिप के बाद होगा।’
इससे पहले भारत का विश्व चैम्पियनशिप में पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2009 में था, जिसमें वह 10वें स्थान पर रहा था। 2010 और 2011 में देश क्रमश: 13वें और 31वें स्थान पर रहा था।
उन्होंने कहा, ‘पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप पुरुष वर्ग में नहीं हुई थी क्योंकि यह ओलंपिक वर्ष था जबकि महिला वर्ग में चैम्पियनशिप सितंबर में लंदन खेलों के बाद हुई थी।’ भारतीय महिला पहलवानों ने एक से तीन मार्च को मंगोलिया में हुए आठ टीमों के टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रहने से इस साल पहली बार विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया था।
विनोद कुमार 2007 से टीम के साथ हैं, उन्होंने भारत को खेल में यहां तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी है। उन्होंने बताया कि भारत को अमित कुमार से नौ, बजरंग से आठ अंक और नरसिंह से छह अंक प्राप्त हुए जिससे टीम विश्व चैम्पियनशिप में 23 अंक जुटा सकी।
उन्होंने कहा, ‘हमारी कुश्ती प्रगति कर रही है और हमारे पहलवानों ने यह साबित भी किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 20, 2013, 18:49