पुरुष तीरंदाजी टीम को लंदन का टिकट

पुरुष तीरंदाजी टीम को लंदन का टिकट

कोलकाता : तरुणदीप रॉय, जयंत तालुकदार और राहुल बनर्जी की भारतीय तीरंदाजी टीम ने अमेरिका के ओगडेन में आज ऑस्ट्रेलिया को हराकर लंदन ओलंपिक में जगह पक्की कर ली।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 221-209 के बड़े अंतर से हराकर अगले महीने शुरू होने वाले ओलंपिक में जगह सुनिश्चित की। ओलंपिक के लिए अंतिम क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में भारतीय जोड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया।

इससे पूर्व टीम ने नार्वे को 224-207 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अंतिम आठ के मुकाबले में भारतीय तिकड़ी ने कनाडा को 224-216 से हराया। दीपिका कुमारी, लैशराम बोम्बाल्या देवी और चेकरोवोलू स्वुरो की भारतीय महिला टीम पहले ही ओलंपिक में जगह बना चुकी है। लंदन खेलों का आयोजन 27 जुलाई से 12 अगस्त तक किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 22, 2012, 11:36

comments powered by Disqus