Last Updated: Friday, May 3, 2013, 14:54
ओइरास (पुर्तगाल): रूस की टेनिस स्टार स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा पुर्तगाल ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार गई हैं। स्विट्जरलैंड की खिलाड़ी रोमिना ओपरांडी ने स्वेतलाना को गुरुवार को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया।
स्वेतलाना और ओपरांडी के बीच यह चौथी भिड़ंत थी। इससे पहले तीनों बार रूसी स्टार की जीत हुई थी लेकिन इस बार ओपरांडी ने उन्हें दोयम साबित किया।
सेमीफाइनल में ओपरांडी का सामना रूस की ही अनास्तासिया पेब्लेचेंकोवा और एक अन्य रूसी खिलाड़ी एलेना वेसनीना के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता के साथ होगा।
उधर, पुरुष वर्ग के दूसरे दौर में इटली के आंद्रेस सेप्पी ने कोलम्बिया के अलेजांद्रो फाला को 6-4, 6-0 से हराया जबकि स्पेन के टॉमी रोब्रेडो ने नीदरलैंड्स के रोबिन हास को 6-4, 6-4 से मात दी।
स्विट्जरलैंड के स्टानिसलास वावरिंका ने स्पेन के अल्बर्ट रामोस को 1-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया जबकि पुर्तगाल के गास्ताओ इलियास ने उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 3-6, 6-1, 6-4 से हराया। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 3, 2013, 14:54