पूनिया ने पोर्टलैंड में जीता स्वर्ण - Zee News हिंदी

पूनिया ने पोर्टलैंड में जीता स्वर्ण



नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों की स्‍वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया ने अमेरिका के पोर्टलैंड में हार्वेस्ट थ्रो मीट में महिलाओं की चक्काफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। पूनिया ने 59.39 मीटर का निशाना साधा जो सत्र का उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह हालांकि लंदन ओलंपिक 2012 के बी क्वालीफिकेशन स्तर 59 . 90 मीटर से पीछे रह गई।

 

उसने 59 . 39 मीटर से शुरुआत की लेकिन उसके अगले दो प्रयास फाउल रहे। इसके बाद उसने 59.29 मीटर, 59.37 मीटर और 59.22 मीटर की दूरी तय की। पूनिया ने कहा कि मुझे स्वर्ण पदक की खुशी है और पूरा विश्वास है कि आगामी टूर्नामेंटों में 61 या 62 मीटर का फासला तय करूंगी। पूनिया ओरेगन की कोंकोर्डिया यूनिवर्सिटी में पूर्व ओलंपिक चैंपियन मार्क विल्किंस के मार्गदर्शन में अभ्‍यास कर रही है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, October 13, 2011, 18:45

comments powered by Disqus