पूर्व अंपायर डेरेल हेयर फिक्सिंग के दावों से सहमत

पूर्व अंपायर डेरेल हेयर फिक्सिंग के दावों से सहमत

पूर्व अंपायर डेरेल हेयर फिक्सिंग के दावों से सहमतमेलबर्न : आईसीसी की एलीट पेनल के पूर्व अंपायर डेरेल हेयर ने कहा है कि वह अंपायरों पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों से हैरान नहीं है । उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत से ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी ।

एक भारतीय टीवी चैनल द्वारा किये गए स्टिंग आपरेशन में कई अंपायरों को हाल ही में संपन्न टी-20 विश्व कप और श्रीलंका प्रीमियर लीग में पैसे की एवज में मैच फिक्स करने के लिये रजामंदी जताते दिखाया गया है । आईसीसी ने इसकी तुरंत जांच शुरू कर दी है ।

उन्होंने कहा ,‘अंपायरों के फिक्सिंग में शामिल होने की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही थी । आईपीएल की शुरूआत के समय से ।’ उन्होंने आस्ट्रेलियाई एसोसिएट प्रेस से कहा ,‘ दो बातें जिम्मेदार हैं ,मौका और लालच । यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं कि मौका मिलने पर आपके भीतर का लालच कहेगा कि हां , मैं तैयार हूं ।’’ इंडिया टीवी स्टिंग आपरेशन में छह अंपायरों को पैसे के लिये मैच फिक्स करने पर रजामंदी जताते दिखाया गया । इनमें पाकिस्तान के नदीम गौरी और अनीस सिद्दीकी, बांग्लादेश के नादिर शाह, श्रीलंका के गामिनी दिसानायके, मौरिस विंस्टन और सागरा गालागे शामिल हैं ।

हेयर ने कहा ,‘ मेरे पूरे कैरियर में इस तरह की अटकलें मैने सुनी है ।’ हेयर ने 16 साल के सुनहरे कैरियर के बाद 2008 में अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग से इस्तीफा दे दिया था ।

हेयर ने कहा ,‘ मैने जितने अंपायरों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग की है, वे निष्पक्ष थे । लेकिन मुझे इसमें कोई शक नहीं कि निचले स्तर पर कई ऐसे होंगे जो तेजी से पैसा बनाना चाहते होंगे ।’ हेयर न्यू साउथ वेल्स क्रिकेट अंपायर्स और स्कोर्स एसोसिएशन के कार्यकारी अधिकारी भी रह चुके हैं ।

उन्होंने कहा ,‘ जब मैं क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के साथ था तब कई आस्ट्रेलियाई उपमहाद्वीप में कोचिंग कर रहे थे और उन्होंने आईपीएल में चल रही चीजों पर हैरानी जताई थी ।’ हेयर ने कहा ,‘ कुछ मैच अच्छी तरह चल रहे थे लेकिन अचानक से लगातार विकेट गिरने लगे और आप जीतते हुए मैच हार गए ।’ उन्होंने आईसीसी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि खेल से भ्रष्टाचार दूर करने के लिये आईसीसी की क्षमता पर उन्हें कम यकीन है ।

हेयर ने कहा ,‘ आईसीसी का कहना है कि उनके पास कानूनी अधिकार नहीं है जो पुलिस के पास है । मैं इससे इत्तेफाक नहीं रखता । मेरा मानना है कि आईसीसी यदि खेल को पाक साफ रखने के लिये फोन टैप करना चाहता है तो उसे किसी भी कानून से उपर होना चाहिये ।’ (एजेंसी)


First Published: Tuesday, October 9, 2012, 12:41

comments powered by Disqus