पूर्व अंपायर होल्डर का खुलासा, शारजाह में हुई थी पैसे की पेशकश

पूर्व अंपायर होल्डर का खुलासा, शारजाह में हुई थी पैसे की पेशकश

पूर्व अंपायर होल्डर का खुलासा, शारजाह में हुई थी पैसे की पेशकश लंदन : पूर्व अंपायर जान होल्डर ने आरोप लगाया है कि संयुक्त अरब अमिरात में एकदिवसीय मैच का रुख बदलने के लिए उन्हें 10000 पौंड (15139 अमेरिकी डॉलर) की पेशकश की गई थी।

ग्यारह मैचों में अंपायर की भूमिका निभाने वाले होल्डर ने कहा कि पेशकश शारजाह में श्रीलंका और पाकिस्तान मैच के संबंध में की गई थी।

होल्डर ने बीबीसी रेडियो के टेस्ट मैच विशेष में कहा, ‘उन्होंने कहा कि अगर मैं किसी तरह श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 85 रन की साझेदारी करने दूं तो वे मुझे 10000 पौंड नगद देंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि आप गलत व्यक्ति के पास आए हो।’

बारबाडोस में जन्में होल्ड इंग्लैंड की काउंटी टीम हैम्पशर की ओर से खेले और 1983 में प्रथम श्रेणी अंपायर बने। उन्होंने 1988 से 2001 के बीच 11 टेस्ट और 19 वनडे में अंपायरिंग की।

हाल में इंडियन प्रीमियर लीग पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच होल्डर से पूछा गया था कि क्या कभी मैच ‘फिक्स’ करने के लिए उनसे संपर्क किया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 27, 2013, 21:31

comments powered by Disqus