Last Updated: Monday, August 12, 2013, 15:53
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर नाथन ब्रेकन ने आज कहा कि वह अगले महीने देश में होने वाले चुनाव में खड़े होंगे । पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेकन न्यू साउथवेल्स सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ेंगे।
आस्ट्रेलिया के लिये पांच टेस्ट और 116 वनडे खेल चुके ब्रेकन ने कहा, मैं डोबेल सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ूंगा और लौरी मैकिन्ना राबर्टसन में चुनाव लड़ेंगे। मैकिन्ना ए लीग फुटबाल कोच रह चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 12, 2013, 15:53