पूर्व क्रिकेटर ग्राहम डिली का निधन - Zee News हिंदी

पूर्व क्रिकेटर ग्राहम डिली का निधन



लंदन. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ग्राहम डिली का कैंसर की बीमारी के कारण निधन हो गया. वह 52 वर्ष के थे. अपने समय के तेज गेंदबाजों में शुमार डिली ने इंग्लैंड के लिए 29.78 की औसत से 138 विकेट लिए थे. डिली को 1981 की एशेज सीरीज के लिए ज्यादा याद किया जाता है.

 

एशेज के हेडिंग्ले टेस्ट में डिली ने इयान बाथम के साथ 117 रन की साझेदारी में महत्वपूर्ण योगदान दिया था जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार एशेज टेस्ट जीत हासिल की थी. डिली ने अपने दस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय करियर में 41 टेस्ट और 36 वनडे खेले. हालांकि डिली के लिए हेंडिग्ले के बाद उनकी उल्लेखनीय टेस्ट जीत 1986.87 में ब्रिस्बेन में थी जब उन्होंने 68 रन पर पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को फॉलोआन झेलने के लिए मजबूर कर दिया था.

 

उन्होंने प्रथम श्रेणी करियर में केंट वारसेस्टरशायर इंग्लैंड और नटाल की तरफ से खेलते हुए 26.84 औसत से 648 विकेट हासिल किए थे. पिछले कुछ दिनों से वो बीमार चल रहे थे. (एजेंसी)

First Published: Friday, October 7, 2011, 14:30

comments powered by Disqus