पूर्व क्रिकेटरों को IPL प्ले ऑफ का न्यौता - Zee News हिंदी

पूर्व क्रिकेटरों को IPL प्ले ऑफ का न्यौता

 

नई दिल्ली : महान सुनील गावस्कर सहित 65 पूर्व क्रिकेटरों को बीसीसीआई ने आईपीएल के प्लेआफ के लिए आमंत्रित किया है, जहां उन्हें बोर्ड के एकमुश्त लाभांश के तहत चैक सौंपे जाएंगे। बीसीसीआई ने हाल में घोषणा की थी कि लगभग 2003-04 से पहले संन्यास लेने वाले लगभग 160 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को आईपीएल की अधिशेष राशि से एकमुश्त लाभांश योजना के तहत धनराशि दी जाएगी।

 

बोर्ड इन खिलाड़ियों में लगभग 70 करोड़ रुपये की धनराशि बांटेगा। बोर्ड ने आज जारी विज्ञप्ति में कहा कि सभी खिलाड़ियों को आमंत्रित करना संभव नहीं हैं और जिन्हें आमंत्रित नहीं किया गया उन्हें चैक भेज दिये जाएंगे। चार पूर्व क्रिकेटरों की पत्नियों को भी 27 मई को चेन्नई में होने वाले फाइनल के दिन चैक हासिल करने के लिये बुलावा भेजा गया है। बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कुछ लाभार्थियों को प्लेआफ के मैच स्थलों पर बुलाया गया है।

 

उन्हें प्लेआफ मैच से पहले चैक सौंप दिये जाएंगे। सभी लाभार्थियों को बुलाना संभव नहीं था, इसलिए बाकी को चैक भेज दिये जाएंगे। बीसीसीआई की योजना के तहत जिन क्रिकेटरों ने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं उन्हें डेढ़ करोड़ रुपये जबकि 75 से 99 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये दिये जाएंगे।

(एजेंसी)

First Published: Monday, May 21, 2012, 23:10

comments powered by Disqus