पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल में भूपति-बोपन्ना

पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल में भूपति-बोपन्ना

पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल में भूपति-बोपन्नापेरिस : टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ने यहां बीएनपी पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर बार्कलेज एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में जगह बनायी। भूपति और बोपन्ना की पांचवीं वरीय जोड़ी ने कल क्वार्टरफाइनल में पोलैंड के मारिस्ज फ्रिस्टनबर्ग और मार्सिन मातकोवस्की की जोड़ी को 6-7, 6-3, 10-4 से पराजित किया। अब उनकी भिड़ंत आस्ट्रेलिया के पाल हेनली और ब्रिटेन के जोनाथन र्मै से होगी।

भूपति और बोपन्ना इस सत्र के फाइनल में पहली बार जोड़ी के तौर पर खेलेंगे। अड़तीस वर्षीय भूपति चार बार फाइनल्स के उप विजेता रह चुके हैं। उन्हें 2010 में मैक्स मिर्नयी के साथ फाइनल में शिकस्त मिली थी जबकि 1997, 1999 और 2000 में वह लिएंडर पेस के साथ फाइनल में हार गये थे। बत्तीस वर्षीय बोपन्ना ने पिछले साल ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ पिछले साल साल के अंत की इस चैम्पियनशिप में आगाज किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 13:24

comments powered by Disqus