Last Updated: Monday, January 28, 2013, 13:57

नई दिल्ली : लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में बाहर होने के कारण युगल टेनिस रैंकिंग में चार-चार पायदान नीचे खिसक गये हैं लेकिन कंधे की चोट से उबरकर कोर्ट पर वापसी करने वाले सोमदेव देववर्मन ने पहले दौर की जीत के दम पर एकल रैंकिंग में लंबी छलांग लगायी है। पेस और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार रादेक स्टेपनेक वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम के पुरुष युगल में पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाये। इसका विपरीत प्रभाव पेस की रैंकिंग पर भी पड़ा है और वह शीर्ष पांच से बाहर हो गये।
भारत का यह शीर्ष टेनिस खिलाड़ी एटीपी की ताजा रैंकिंग में चार पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गया है। भारत के दो अन्य युगल खिलाड़ी महेश भूपति (11वें) और रोहन बोपन्ना (12वें) की रैंकिंग में हालांकि कोई बदलाव नहीं आया है। दूसरी तरफ सानिया और अमेरिका की उनकी जोड़ीदार बैथेनी माटेक सैंड्स भी महिला युगल के पहले दौर में हार गयी थी। इससे सानिया डब्ल्यूटीए रैकिंग में चार स्थान नीचे 16वें स्थान पर खिसक गयी हैं। पुरुष एकल में सोमदेव को पहले दौर में जर्मनी के ब्योर्न फाउ पर सीधे सेटों में जीत दर्ज करने का फायदा मिला है। उन्होंने इसके दम पर 197 स्थान की लंबी छलांग लगायी है और वह 397वें स्थान पर काबिज हो गये हैं। दूसरे दौर में पोलैंड के जार्जी जानोविच से पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में हारने वाले सोमदेव के 97 अंक हैं।
उधर महिला वर्ग में भी शीर्ष पांच स्थानों में कुछ बदलाव देखने को मिला है। चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका ने पहले स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की है लेकिन सेरेना विलियम्स अब मारिया शारापोवा की जगह दूसरे स्थान पर पहुंच गयी हैं। शारापोवा तीसरे स्थान पर हैं। फाइनल में अजारेंका से हारने वाली चीनी खिलाड़ी ली ना एक पायदान उपर चढ़कर पांचवें स्थान पर काबिज हो गयी हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 13:57