Last Updated: Friday, June 22, 2012, 13:17

नई दिल्ली : लिएंडर पेस की हटने की धमकी का सामना कर रहे अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने अपने एक चयनकर्ता को इस अनुभवी खिलाड़ी को मनाने के लिए लंदन भेजा है। पेस लंदन ओलंपिक खेलों की पुरुष युगल स्पर्धा के लिए अपने पसंद का जोड़ीदार नहीं मिलने से नाराज हैं।
पेस सातवीं रैंकिंग के साथ दुनिया के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में शामिल होने की वजह से ओलंपिक में सीधे प्रवेश करने वाले एकमात्र भारतीय थे। वह हालांकि लंदन खेलों में काफी कम रैंकिंग वाले विष्णु वर्धन (विश्व रैंकिंग 206) के साथ जोड़ी बनाए जाने से निराश हैं। इससे पहले महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने पेस के साथ जोड़ी बनाने से इनकार कर दिया था और खुद की जोड़ी भेजने पर जोर दिया था जिसके बाद एआईटीए ने ओलंपिक में दो टीमें भेजने का फैसला किया।
एआईटीए ने समझौते के लिए जो फार्मूला निकाला उसके तहत पेस को ओलंपिक में मिश्रित युगल में सानिया मिर्जा के साथ जोड़ी बनाने को मिलेगी फिर चाहे सानिया को वाइल्ड कार्ड ही क्यों नहीं मिले। लेकिन अगर ऐसा होता है तो हाल में फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाले सानिया और भूपति की जोड़ी टूट जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 22, 2012, 13:17