पेस-भूपति की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में - Zee News हिंदी

पेस-भूपति की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में

न्यूयॉर्क : लिएंडर पेस और महेश भूपति ने हमवतन सोमदेव देववर्मन और फिलीपीन्स के उनके जोड़ीदार ट्रीट कोनराड हुई पर सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी.

चौथी वरीयता प्राप्त ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने एक तरह से इस ‘भारतीयों के बीच मुकाबले’ में अपने अनुभव और कौशल का अच्छा नजारा पेश किया तथा सोमदेव और ट्रीट को एक घंटे 32 मिनट तक चले मैच में 6-4, 7-5 से हराया. पेस और भूपति का अगला मुकाबला अब मारिस्ज फ्रीस्टेनबर्ग और मार्सिन मैटकोवस्की से होगा. पोलैंड की इस जोड़ी ने जेमी डेलगाडो और जोनाथन की ब्रिटिश जोड़ी को 6-7, 6-2, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया.

सोमदेव और ट्रीट ने भी मैच में अपने ऐस के दम पर पेस और भूपति को परेशान किया, लेकिन लगातार असहज गलतियों और पांच ब्रेक प्वाइंट को अंक में बदलने में नाकाम रहने के कारण उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. दूसरी तरफ ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने खुद को गलतियों से बचाये रखा और कुल सात में से दो ब्रेक प्वाइंट लेकर अपनी जीत सुनिश्चित की. उन्होंने सोमदेव और ट्रीट के 30 विनर की तुलना में 37 विनर भी जमाये.

एक अन्य भारतीय रोहन बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार ऐसाम उल हक कुरैशी पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं जहां उनका मुकाबला कोलिन फ्लेमिंग और रोस हचिन्स की गैरवरीयता प्राप्त ब्रिटिश जोड़ी से होगा. पेस और वेसनिना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी सेमीफाइनल में मेलेनी ओडिन और जैक साक से भिड़ेगी. इस गैरवरीय अमेरिकी जोड़ी ने बारबोरा जालवोवा स्ट्रीकोवा और फिलिप पेटश्नर की जर्मन जोड़ी को 6-3, 7-6 से मात दी.

First Published: Tuesday, September 6, 2011, 11:20

comments powered by Disqus