Last Updated: Wednesday, August 17, 2011, 06:00

सिनसिनाटी। भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति पहले दौर में बाई मिलने के कारण एटीपी वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई. भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला सर्बिया के जांको टिपसारेविच और विक्टर ट्रोवस्की तथा स्पेन के मार्क लोपेज और राफेल नडाल के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा.
तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी आसानी से अगले दौर में जा पहुंची है पर असली मुकाबला खेलने के दौरान देखने को मिलेगा.
वहीं भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के उनके जोड़ीदार ऐसाम उल हक कुरैशी को भी पहले दौर में बाई मिली है. यह पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी दूसरे दौर में जुआन इग्नेसियो चेला और जुआन मोनाको की अर्जेंटीनी जोड़ी से भिड़ेगी जिन्होंने आस्ट्रिया के ओलिवर मराच और बेल्जियम के डिक नोर्मन को 6-4, 3-6, 10-6 से हराया.
गौरतलब है कि कोई भी भरतीय टूर्नामेंट के एकल में नहीं खेल रहा, क्योंकि सोमदेव देववर्मन क्वालीफाईंग के पहले दौर में ही हार गए थे.
First Published: Wednesday, August 17, 2011, 11:32