Last Updated: Saturday, June 16, 2012, 19:57
बेंगलूर : अपने फैसले पर बरकरार रहते हुए अखिल भारतीय टेनिस संघ (एटा) ने शनिवार को कहा कि वह महेश भूपति के लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाने को सिरे से खारिज करने के बावजूद लंदन ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों के संयोजन में बदलाव नहीं करेगा।
एटा का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के बाद अनिल खन्ना ने संवाददाताओं से बात करते हुए चयन समिति के पेस और भूपति को चुनने के फैसले का जोरदार बचाव किया। भूपति को थोड़ा अधिक परिपक्व होने के लिए कहते हुए खन्ना ने उन्हें राष्ट्र हित को आगे रखने को कहा।
उन्होंने कहा, भूपति और बोपन्ना को याद रखना होगा कि राष्ट्र एक दूसरे के प्रति प्रतिबद्वता से कहीं पहले आता है। खन्ना ने कहा कि अगर भूपति को लगता है कि एटा दबाव के आगे झुक जाएगा और पेस के साथ उनकी जोड़ी नहीं बनाएगा तो ऐसा नहीं होगा।
भूपति और बोपन्ना ने कल एक संयुक्त बयान में कहा था कि वह लगातार एटा को बताते रहे हैं कि उनके नाम पर एक टीम के रूप में चयन के लिए ही विचार किया जाए और किसी अन्य खिलाड़ी के जोड़ीदार के रूप में नहीं।
उन्होंने कहा, यह टीम लिएंडर और महेश की ही होगी। पेस और भूपति की जोड़ी भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प बताते हुए खन्ना ने कहा कि पेस के साथ ही पदक विजेता टीम संभव है।
खन्ना ने साथ ही उम्मीद जताई कि भूपति पेस के साथ टीम बनाने को राजी हो जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 16, 2012, 19:57