पेस-भूपति विवाद: खेल मंत्रालय ने किया जवाब तलब

पेस-भूपति विवाद: खेल मंत्रालय ने किया जवाब तलब

पेस-भूपति विवाद: खेल मंत्रालय ने किया जवाब तलब
नई दिल्ली : खेल मंत्रालय ने लंदन ओलंपिक में टेनिस की पुरुष युगल जोड़ी को लेकर उठे विवाद पर आज अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) से जवाब मांगा। महेश भूपति और रोहन बोपन्ना के खेल मंत्रालय को भेजे गये पत्र के जवाब में खेल मंत्रालय ने यह कार्रवाई की है। वहीं, खेल मंत्री अजय माकन ने आज भारतीय टेनिस में चल रहे संकट को निपटाने की ओर कदम बढ़ाते हुए सुझाव दिया कि देश को आगामी ओलंपिक में दो पुरूष युगल टीमों को भेजना चाहिए।

माकन ने संकेत दिया कि वह महेश भूपति और रोहन बोपन्ना तथा लिएंडर पेस को किसी अन्य खिलाड़ी के साथ जोड़ी बनाने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) को इस संकट को निपटाने के लिये लंदन ओलंपिक में दो टीमों को भेजने के लिये लिखा है।

एआईटीए ने ओलंपिक के लिये लिएंडर पेस और भूपति की जोड़ी बनायी है लेकिन भूपति ही नहीं उनके युगल जोड़ीदार रोहन बोपन्ना ने भी पेस के साथ खेलने से इन्कार कर दिया है। भूपति ने खेल मंत्री अजय माकन को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि एआईटीए के फैसले से वह हैरान और हक्के बक्के रह गये क्योंकि उनके लगातार इन्कार करने के बावजूद पेस के साथ उनकी जोड़ी बना दी गई। खेल मंत्रालय ने एआईटीए अध्यक्ष अनिल खन्ना को पत्र लिखकर उनसे कल शाम तक जवाब देने के लिये कहा है। पत्र में कहा गया है कि एआईटीए ने केवल एक टीम का चयन ही क्यों किया जबकि अगले महीने होने वाले ओलंपिक में दो टीमें भेजी जा सकती थी।

पत्र में कहा गया है कि सरकार खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने और तैयारियों के लिये पैसा और सहयोग देती है। दो ऐसे खिलाड़ियों को खेलने से रोकने का क्या औचित्य है जो टीम के रूप में क्वालीफाई कर सकते हैं। भारत जब दो टीमें भेज सकता है ते केवल एक टीम भेजी जा रही है। पत्र में एआईटीए से पूछा गया है कि आखिर भूपति और बोपन्ना की जोड़ी को वह क्यों नजरअंदाज करना चाहता है। इसमें पूछा गया है कि भूपति और बोपन्ना को क्यों सूचित नहीं किया गया कि केवल नंबर एक खिलाड़ी को ही भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिये भेजा जाएगा और संयुक्त टीम रैंकिंग नजरअंदाज कर दी जाएगी। इसमें कहा गया है कि यह साफ नहीं हो पाया कि एआईटीए पिछले चार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम भेजने पर जोर दे रहा है, विशेषकर तब जबकि लिएंडर और महेश की टीम हर बार खाली हाथ वापस लौटी और जबकि दोनों एक दूसरे के साथ खेलने को लेकर खुले आम आवाज उठाई।

मंत्रालय यह भी जानना चाहता है कि क्या एआईटीए ने फैसला करने से पहले सभी तीनों खिलाड़ियों से बात की और उनकी राय जानी। एआईटीए ने ओलंपिक के लिये भूपति और पेस की जोड़ी बनायी है। भूपति हालांकि पेस के साथ खेलने के लिये तैयार नहीं है। भूपति ने कहा है कि वह बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाना चाहते हैं। एआईटीए ने चेतावनी दी है कि टीम का हिस्सा बनने से इन्कार करने वाले खिलाड़ी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। पेस और भूपति चार ओलंपिक में खेले हैं लेकिन उन्हें कभी पदक नहीं मिला। पेस ने हालांकि 1996 अटलांटा ओलंपिक में एकल का कांस्य पदक जीता था। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 18, 2012, 23:20

comments powered by Disqus