पेस- भूपति शंघाई ओपन से बाहर - Zee News हिंदी

पेस- भूपति शंघाई ओपन से बाहर

शंघाई : भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी एटीपी शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार गई। इसके साथ हीं भारतीय चुनौती और उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई है। शनिवार को इस जोड़ी की हार के बाद भारत की संभावनाएं पूरी तरह समाप्त हो गई।

 

शनिवार को खेले गए पुरुषों के युगल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में पेस और भूपति को बेलारूस के मैक्स मिर्नी और कनाडा के डेनिएल नेस्टर की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 6-1, 6-4 से पराजित किया। इससे पहले, शुक्रवार को पेस और भूपति ने क्वार्टर फाइनल में ब्राजील के थॉमस बेलूची और क्रोएशिया के इवान डोडिग को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया था।

 

दूसरी ओर, भारत की ओर से इस टूर्नामेंट के एकल स्पर्धा में सोमदेव देवबर्मन की चुनौती पहले ही दौर में खत्म हो गई थी जबकि रोहन बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार एसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 15, 2011, 17:10

comments powered by Disqus