Last Updated: Monday, August 13, 2012, 17:23
नई दिल्ली : स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में चोटी के पांच युगल खिलाड़ियों में बने हुए हैं लेकिन रोहन बोपन्ना एक स्थान नीचे खिसक गये हैं।
पेस और आस्ट्रिया के उनके जोड़ीदार जर्गेन मेलजर पिछले सप्ताह टोरंटो में रोजर्स कप के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। इस प्रदर्शन से भारतीय खिलाड़ी ने एटीपी रैकिंग में पांचवां स्थान बरकरार रखा है।
इस टूर्नामेंट में महेश भूपति और बोपन्ना की जोड़ी को पहले दौर में बाइ मिली थी लेकिन दूसरे दौर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
इससे भूपति की रैंकिंग पर तो कोई असर नहीं पड़ा है लेकिन बोपन्ना एक पायदान नीचे 14वें स्थान पर खिसक गये हैं। भूपति पहले की तरह 15वें स्थान पर बने हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 13, 2012, 17:23