पेस-स्टेपनेक ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में - Zee News हिंदी

पेस-स्टेपनेक ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में

 

मेलबर्न : लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार राडेक स्टेपनेक ने बेलारूस के मैक्स मिर्नयी और कनाडा के डेनियल नेस्टर की दूसरी वरीय जोड़ी को हराकर उलटफेर करते हुए गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल फाइनल में जगह बनाई।

 

भारत और चेक गणराज्य की जोड़ी ने एक सेट से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए मिर्नयी और नेस्टर को दो घंटे और 13 मिनट चले सेमीफाइनल में 2-6, 6-4, 6-4 से हराया।

 

पेस और स्टेपनेक को खिताबी मुकाबले में बाब और माइक ब्रायन की शीर्ष वरीय अमेरिकी जोड़ी का सामना करना है।

 

ब्रायन बंधुओं ने एक अन्य सेमीफाइनल में स्वीडन के राबर्ट लिंडस्टेड और रोमानिया के होरिया तेकाउ की सातवीं वरीय जोड़ी को 4-6, 6-3, 7-5 से हराया।

 

पेस और स्टेपनेक की जोड़ी ने धीमी शुरूआत की। पहले सेट में दो बार सर्विस गंवाने के कारण यह जोड़ी सिर्फ 32 मिनट में 2-6 से सेट हार गई।

 

भारत और चेक गणराज्य की जोड़ी ने अगले सेट में मिर्नयी और नेस्टर की सर्विस एक बार तोड़कर मैच में बराबरी पा ली।

 

तीसरे और निर्णायक सेट में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। पेस और स्टेपनेक ने एक बार अपनी सर्विस गंवाई लेकिन विरोधी जोड़ी की सर्विस दो बार तोड़कर सेट और मैच अपने नाम कर लिया।  (एजेंसी)

 

First Published: Thursday, January 26, 2012, 16:52

comments powered by Disqus