Last Updated: Thursday, March 29, 2012, 03:44
मियामी: भारत के अनुभवी लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी सोनी एरिक्सन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रेवश कर गई है। पेस और स्टेपानेक की सातवीं वरीयता प्रापत जोड़ी ने बुधवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन के डेविड मरेरो और फर्नाडो वर्दास्को की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 (6), 6-4, में हराया।
इस दौरान पेस और स्टेपानेक ने 11 बेजां गलतियां की जबकि 21 विनर्स लगाए। सेमीफाइनल में पेस और स्टेपानेक की जोड़ी का सामना अमेरिका के बॉब और माइक ब्रायन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।
भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 29, 2012, 09:15