Last Updated: Wednesday, September 25, 2013, 15:11

टोक्यो: जापान की राजधानी में जारी पैन पैसेफिक ओपन में बुधवार को कनाडा की युवा खिलाड़ी युजिनी बुचार्ड ने विश्व की पूर्व सर्वोच्च वरीय सर्बियाई खिलाड़ी जेलेना जानकोविक को हरा दिया। टोक्यो में पहली बार खेल रहीं बुचार्ड प्री-क्वार्टर फाइनल में जानकोविक को 7-5, 6-2 से हराया। दूसरे सेट में बुचार्ड ने जानकोविक की सर्विस ब्रेक करते हुए 5-2 की बढ़त बनाई और एक घंटे 10 मिनट में मैच अपने नाम कर लिया।
19 साल की बुर्चा का अंतिम-8 दौर में अमेरिका की वीनस विलियम्स या फिर रोमानिया की सिमोना हालेप से सामना होगा। तीसरे दौर के एक अन्य मैच में चौथी वरीय डेनमार्क की केरोलिना वोजनायाकी ने स्लोवाकिया की मैग्डेलेना रायबारिकोवा को आसानी से 6-1, 6-1 से हराया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 25, 2013, 15:11