पैरालंपिक खेलों में लगातार बन रहे हैं नए रिकॉर्ड

पैरालंपिक खेलों में लगातार बन रहे हैं नए रिकॉर्ड

पैरालंपिक खेलों में लगातार बन रहे हैं नए रिकॉर्डलंदन : लंदन पैरालम्पिक खेलों में नये रिकॉर्ड बनने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच हार के बाद अपनी भड़ास सार्वजनिक तौर पर निकालने वाले फर्राटा धावक आस्कर पिस्टोरियस पर आगे कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी। बीजिंग में चार साल पहले हुए खेलों में 279 विश्व रिकॉर्ड बने थे। इस बार पहले हाफ में ही 137 नये विश्व रिकॉर्ड और 81 पैरालम्पिक रिकॉर्ड बन चुके हैं।

एथलेटिक्स में पुरूषों की टी34 200 मीटर दौड़ में ट्यूनीशिया के वालिद टिला ने नया विश्व रिकार्ड बनाया । उनके हमवतन अब्दुर रहीम झियू ने टी13 1500 मीटर रेस जीती । न्यूजीलैंड के टिम प्रेंडरगास्ट दूसरे स्थान पर रहे।पुरूषों की टी11 200 मीटर दौड़ में ब्राजील के फेलिपे गोमेज और डेनियल सिल्वा पहले और दूसरे स्थान पर रहे। कांस्य पदक अंगोला के जोस सायोवो अर्मांडो ने जीता।

पिछले नौ साल में पहली बार 200 मीटर का खिताब गंवाने वाले दक्षिण अफ्रीका के आस्कर पिस्टोरियस को बताया गया है कि उनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जायेगी। पिस्टोरियस टी 44 100 मीटर हीट में लौटे हैं। पिस्टोरियस ने 200 मीटर में हार के बाद कहा था कि विरोधियों के कृत्रिम ब्लेड की लंबाई अधिक होने का उन्हें नुकसान उठाना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 14:38

comments powered by Disqus