Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 16:39
नयी दिल्ली : लंदन में पैरालंपिक खेलों में भारत को रजत पदक दिलाने वाले गिरीश एच नगराजेगौड़ा को आज लोकसभा ने बधाई दी। लोकसभा की बैठक शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने लंदन में चल रहे पैरालंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ी नगराजेगौड़ा के प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने पुरुषों के उंची कूद खेल में देश को पदक दिलाया।
नगराजेगौड़ा ने गत तीन सितंबर को भारत को पैरालम्पिक खेलों में पहला पदक दिलाया। कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने पुरूषों की उंची कूद एफ42 स्पर्धा में रजत पदक जीता। इस 24 वर्षीय एथलीट के बायें पैर में विकृति है। उसने फाइनल में सिजर्स तकनीक के सहारे ।.74 मीटर की कूद लगाई और दूसरे स्थान पर रहे।
अध्यक्ष मीरा कुमार ने नगराजेगौड़ा को बधाई देते हुए कहा, यह राष्ट्रीय गर्व की बात है और इससे आने वाले समय में देशभर के खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। अध्यक्ष ने पूरे सदन की ओर से कहा, हम गिरीश एच नगराजेगौड़ा को और भारतीय पैरालंपिक टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 16:39