Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 14:32
होबर्ट : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने साल के सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर का पुरस्कार लेने के साथ ही एशेज श्रृंखला के लिये टीम में वापसी की अटकलों को खारिज किया।
पिछले साल नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले 38 बरस के पोंटिंग ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में 87.50 की औसत से 875 रन बनाये जिसमें नाबाद 200 रन की पारी शामिल है। पोंटिंग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को मैं छोड़ चुका हूं। मुझे खुशी है कि इस सत्र में तस्मानिया क्रिकेट के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सका।
उन्होंने कहा कि संन्यास का फैसला बहुत बड़ा होता है। मैने इसके लिए काफी समय लिया और सोच समझकर ही यह फैसला लिया है। उन्होंने इंग्लिश काउंटी र्से से दो महीने का करार किया है और इस साल के आखिर में इंग्लैंड में होंगे जब आस्ट्रेलियाई टीम एशेज की तैयारी कर रही होगी। वह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई के लिए खेलेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 14:32