Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 12:57
पर्थ : क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने आज संन्यास लेने की घोषणा करने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘आधुनिक खेल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ करार किया जिन्होंने सबके सामने बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
ऑस्ट्रेलिया के 366वें टेस्ट खिलाड़ी और 42वें टेस्ट कप्तान पोंटिंग ने घोषणा की कि वह कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। सीए के अध्यक्ष वॉली एडवर्डस ने कहा कि पोंटिग का फैसला उसी तरह का था, जैसा वह अपने क्रिकेट कैरियर में अख्तियार करते रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘रिकी हमेशा दो टूक बात करने वाले खिलाड़ी और नेतृत्वकर्ता रहे हैं। उन्होंने यह फैसला किया जो उन्हें लगता है कि यह उनके लिये, उनके परिवार और उनकी टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ होगा।’
सीए अध्यक्ष ने कहा, ‘आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की तरफ से मैं उन्हें बतौर बल्लेबाज और कप्तान के रूप में हासिल की गयी उपलब्धियों के लिये बधाई देता हूं। उन्होंने अच्छा उदाहरण पेश किया है।’ सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि उन्होंने और पोंटिंग ने आज इस पर बातचीत की। पोंटिंग ने बीती रात ही यह फैसला कर लिया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 12:57