'पोंटिंग के बिना खेलना अजीब लगेगा' - Zee News हिंदी

'पोंटिंग के बिना खेलना अजीब लगेगा'

मेलबर्न : आस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि जब वह रिकी पोंटिंग के बिना होबार्ट में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने के लिये उतरेंगे तो उन्हें बड़ा अजीब महसूस होगा। चयनकर्ताओं ने पोंटिंग को वनडे टीम से बाहर करके उन्हें इस प्रारूप से संन्यास लेने की स्थिति में पहुंचा दिया है।

 

आस्ट्रेलिया अब पहली बार दो बार के विश्व चैंपियन कप्तान के बिना शुक्रवार को मैच खेलने के लिये उतरेगा। क्लार्क ने डेली टेलीग्राफ में अपने कालम में लिखा है, ‘होबार्ट में मैदान पर जाते समय बहुत अजीब सा लगेगा। हम शुक्रवार को रिकी पोंटिंग के बिना मैदान पर उतरेंगे। वह तब से आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण सदस्य रहे जबकि मैं स्कूल में ही था। तब मुझे बहुत अटपटा लगेगा जब श्रीलंका के खिलाफ मुझे मैदान पर चारों तरफ नजर दौड़ाने पर रिकी नजर नहीं आएगा। ’

 

उन्होंने कहा, ‘ हो सकता है कि रिकी क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा खिलाड़ी न हो लेकिन वह इस खेल का महानतम खिलाड़ी है। उसने जो कुछ हासिल किया आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में कोई भी उसके करीब नहीं पहुंच पाया। ’ क्लार्क ने कहा कि पोंटिंग को बाहर करना टीम के युवा क्रिकेटरों के लिये साफ संदेश है। उन्होंने कहा, ‘सभी को यह पता चल गया होगा। यदि रिकी पोंटिंग को इतने बेहतरीन एकदिवसीय करियर के बाद बाहर किया जा सकता है तो यह साफ संदेश है कि आपको अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा। ’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 23, 2012, 12:12

comments powered by Disqus