Last Updated: Tuesday, February 21, 2012, 05:32
सिडनी: आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। पोंटिंग का कहना है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। पोंटिंग ने संन्यास की घोषणा मंगलवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर एक संवाददाता सम्मेलन में की।
पोंटिंग का कहना है कि उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने की जरूरत नहीं थी लेकिन चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें टीम से बाहर किए जाने के बाद उन्हें दोबारा टीम में चुने जाने की उम्मीद नहीं है।
समाचार पत्र 'द आस्ट्रेलियन' ने पोंटिंग के हवाले से लिखा है, यदि मैं लगातार रन बना रहा होता तो मुझे टीम से बाहर नहीं किया जाता। मेरे निराशा होने का यही कारण है। मुझे एकदिवसीय क्रिकेट से प्यार है लेकिन इसका मुझे दुख नहीं है। पोंटिंग ने 375 एकदिवसीय मैचों में 13,704 रन बनाए हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया की ओर से 230 मैचों में कप्तानी की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 21, 2012, 17:14