पोंटिंग में टेस्ट करियर बढ़ाने का मद्दा: वा - Zee News हिंदी

पोंटिंग में टेस्ट करियर बढ़ाने का मद्दा: वा

सिडनी  : पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वा को उम्मीद है कि रिकी पोंटिंग को भले ही एकदिवसीय क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया गया हो लेकिन यह दिग्गज बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह बरकरार रखेगा। एकदिवसीय टीम से बाहर होने के एक दिन बाद पोंटिंग ने आज स्वीकार किया उनका वनडे कैरियर खत्म हो गया है लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

 

वा ने कहा, ‘वह खुद सफल होने की उम्मीद करता है और किसी की मदद या शार्टकट नहीं लेता। वह दिग्गज खिलाड़ी है और आखिर तक डटा रहता है।’ उन्होंने ‘फाक्स स्पोर्ट्स’ से कहा,‘वह अब भी सोचता है कि वह लंबे समय तक खेलने के लिए सक्षम और पर्याप्त फिट है और वह तब तक खेलना चाहता है जब तक चयनकर्ता यह नहीं कहते कि वह अब इसके लायक नहीं है।’ वा ने पोंटिंग की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि इस बल्लेबाज का रवैया शानदार है और वह मैदान के अंदर और बाहर कड़ा प्रतिद्वंद्वी है।

 

पोंटिंग के एक और पूर्व क्रिकेट साथी ब्रेंडन जूलियन ने स्वीकार किया कि पोंटिंग को वनडे टीम से बाहर करने पर वह हैरान नहीं हैं और उन्हें आगामी महीनों में कुछ और आश्चर्यजनक घटनाओं की उम्मीद है। जूलियन ने कहा,  ‘मुझे रिकी पोंटिंग को वनडे टीम में और शामिल करने का कोई कारण नजर नहीं आता। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 21, 2012, 12:28

comments powered by Disqus