Last Updated: Tuesday, December 13, 2011, 11:06
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बोर्डर का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई श्रृंखला में लचर प्रदर्शन करने के कारण चयनकर्ताओं को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए रिकी पोंटिंग या माइक हस्सी में से किसी एक को बाहर करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
बोर्डर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक अनुभवी खिलाड़ी को बाहर जाना होगा। मैं समझता हूं कि हस्सी या पोंटिंग में किसी एक को बाहर होना पड़ेगा।’ हस्सी पिछले कुछ समय से अच्छी फार्म में नहीं चल रहे हैं जबकि पोंटिंग ने लगभग दो साल से टेस्ट मैचों में शतक नहीं जमाया है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का मानना है कि यह पूर्व कप्तान खुद ही टीम से बाहर नहीं होकर अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है।
दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने कहा, ‘वह इस खेल का महान खिलाड़ी है और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को उसने काफी कुछ दिया है। अब स्थिति ऐसी है कि वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है। इसलिए सब उसकी बात कर रहा है। इससे रिकी और टीम परेशानी होगी। उसने खेलना जारी रखने का फैसला किया और यह उसी का परिणाम है।’ पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने कहा, ‘अपने कैरियर की समयसीमा तय करने के बजाय आपको खुद ही हट जाना चाहिए।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 13, 2011, 18:37