पोडियम फिनिश हासिल करना लक्ष्य: फोर्स इंडिया ड्राइवर

पोडियम फिनिश हासिल करना लक्ष्य: फोर्स इंडिया ड्राइवर

नई दिल्ली : सहारा फोर्स इंडिया के ड्राइवर पाल डिरेस्टा और निको हुल्केनबर्ग ने कहा है कि घरेलू इंडियन ग्रांप्री में उनका लक्ष्य पोडियम फिनिश हासिल करना होगा। पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करते हुए फोर्स इंडिया ने अभी तक 16 रेस में 89 अंक जुटाए हैं। पिछले साल उनके कुल 69 अंक थे।

फोर्स इंडिया के ड्राइवर एड्रियन सुटिल और डिरेस्टा पिछले साल पहली इंडियन ग्रां प्री में क्रमश: नौवें और 13वें स्थान पर रहे थे।

हुल्केनबर्ग ने कहा कि पिछले साल की रेस हमारे लिए कठिन थी और हमें दो ही अंक मिले। इस साल हमने अलग-अलग सर्किट पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इस सर्किट पर मेरी पहली रेस है लिहाजा बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। हमारा लक्ष्य दोनों कारों से अंक जुटाना है। वहीं, डिरेस्टा ने कहा कि हमारे लिए यह खास रेस है क्योंकि टीम के तीन में से दो मालिक भारतीय हैं। सिंगापुर के मरीना बे सर्किट पर चौथे स्थान पर रहे डिरेस्टा ने कहा कि हमें पोडियम फिनिश मिल जाती अगर नरेन (कार्तिकेयन) की कार क्रेश नहीं हुई होती। सुरक्षा कार की वजह से समय लगा और हम तीसरा स्थान नहीं पा सके। अब हमारा लक्ष्य पोडियम फिनिश हासिल करना होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 15:54

comments powered by Disqus