Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 08:38

पोलैंड: वारसा के नेशनल स्टेडियम में पोलैंड और रूस के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा जिससे रूस अब क्वार्टर फाइनल के और करीब पहुंच गया है।
खेल के 37वें मिनट में ही रूस के अर्शाविन की फ्री किक का फायदा उठाते हुये ऐलन जागोइव ने गोल दाग दिया और रूस को शुरुआती बढ़त दिलाई। टूर्नामेंट में जागोइव का यह तीसरा गोल था जिससे रूसी समर्थकों को अपने राष्ट्रीय दिवस के दिन जश्न को मौका मिला।
वहीं हाफटाइम के बाद 57वें मिनट में मेजबान टीम पोलैंड के कप्तान जाकुब ब्लाज्शिकोस्व्की ने गोल दागकर मेजबानों के चेहरे पर उम्मीद की मुस्कान बिखेरी। इस तरह अब रूस ग्रुप ए में चार अंको के साथ शीर्ष पर पहुंच चुका है। इससे पहले हुये मुकाबले में चेक गणराज्य ने यूनान को 2-1 से हराया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 13, 2012, 08:38