प्रतिबंधित आईपीएल खिलाड़ियों को आयकर की क्लीन चिट

प्रतिबंधित आईपीएल खिलाड़ियों को आयकर की क्लीन चिट

नई दिल्ली : आयकर विभाग ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में प्रतिबंधित पांचों घरेलू क्रिकेटरों को आयकर विभाग ने वित्तीय हेराफेरी या मैच फिक्स करने की एवज में रिश्वत लेने के मामले में क्लीन चिट दी है।

स्पॉट फिक्सिंग के आरोप झेल रहे पांचों क्रिकेटरों के वित्तीय मामलों की जांच करने वाले आयकर विभाग ने पाया कि क्रिकेटरों को कोई नकद फायदा नहीं हुआ और ना ही उनके खाते में पैसे जमा हुए हैं।

पांच खिलाड़ियों टी पी सुधींद्र, शलभ श्रीवास्तव, मोहनीश मिश्रा, अमित यादव और अभिनव बाली से आयकर अधिकारियों ने यहां अपने कार्यालय में पूछताछ भी की थी।

मामले के करीबी सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग जल्दी ही रिपोर्ट जमा करेगा और खेल मंत्रालय को सूचित करेगा ।
खेल मंत्रालय ने राजस्व विभाग और आयकर विभाग को आईपीएल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच करने के लिए कहा है।

आयकर विभाग ने पांचों क्रिकेटरों और उनके करीबी रिश्तेदारों के बैंक खातों, निवेश और अन्य वित्तीय स्रोतों की भी जांच की ।

आयकर विभाग विभिन्न आईपीएल फ्रेंचाइजी के खिलाफ जांच जारी रखेगा। बीसीसीआई ने शनिवार को टीपी सुधींद्र पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जबकि बाकी चार क्रिकेटरों को कम सजा सुनाई गई। शलभ पर पांच साल , मिश्रा, यादव और बाली पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगा। (एजेंसी)


First Published: Sunday, July 1, 2012, 17:38

comments powered by Disqus