Last Updated: Wednesday, November 16, 2011, 08:30
जालंधर : मादक पदार्थों की तस्करी केंद्र बन चुके जालंधर में चल रहे विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता के कई खिलाडियों, दर्शकों और प्रोमोटरों पर स्थानीय पुलिस की कड़ी नजर है। खुलासा करते हुए जालंधर पुलिस ने कहा कि कुछ महीने पहले जिले से पकडे़ गए तस्कर ने पूछताछ में बताया था कि वह एक ऐसे प्रवासी भारतीय के लिए यह काम करते हैं जो कबड्डी का प्रोमोटर हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मादक पदार्थों के किसी प्रकार की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस कबड्डी के भारतीय मूल के विदेशी खिलाडियों, दर्शकों और प्रोमोटरों पर कडी निगरानी रख रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने 14 ऐसे प्रवासी भारतीयों की एक सू़ची बनाई है। उनके खिलाफ आरोप हैं लेकिन साक्ष्य का अभाव है।
गौरतलब है कि विश्व कप कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान यहां 15 से ज्यादा खिलाड़ी डोपिंग मामले में दोषी पाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘पुलिस अपना काम कर रही है और उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाने का काम पुलिस कर रही है।’ इस बारे में जालंधर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (देहात) हरदयाल सिंह मान ने कहा, ‘निश्चित तौर पर हमें इसकी सूचना है। गिरफ्तार कुछ तस्करों ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी है लेकिन वे आरोपी हैं और उनकी बात पर बहुत ज्यादा भरोसा भी नहीं किया जा सकता है।’
उन्होंने प्रवासियों की निगरानी की बात स्वीकार करते हुए कहा, ‘हम इस मामले की छानबीन अपने तरीके से कर रहे हैं। पुलिस ऐसे ही किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है जबतक कि कोई ठोस साक्ष्य न हो।’
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 16, 2011, 14:00