प्रशंसकों के बीच हिट हुआ धोनी का नया हेयर स्टाइल

प्रशंसकों के बीच हिट हुआ धोनी का नया हेयर स्टाइल

प्रशंसकों के बीच हिट हुआ धोनी का नया हेयर स्टाइलरांची : बांग्लादेश के खिलाफ लगभग एक दशक पहले पदार्पण के बाद से ही भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी और अपने बालों के साथ कुछ नया करने के लिए जाना जाता है। धोनी को कल यहां चैम्पियन्स लीग में दक्षिण अफ्रीका की टीम टाइटन्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स की अगुआई करते हुए नये हेयर स्टाइल के साथ देखा गया था।

धोनी ने जब लगभग एक दशक पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा तो उनके बाल लंबे थे और अब उन्होंने नया हेयर स्टाइल बनाया है जिसमें उन्होंने अपने सिर के दोनों तरफ के बाल मुंडवा दिए है और सिर्फ बीच में बाल छोड़े हैं। इस हेयर स्टाइल को एक समय इंग्लैंड के स्टार स्ट्राइकर डेविड बैकहम ने काफी लोकप्रिय किया था।

भारतीय कप्तान के बाल हमेशा से ही उनके प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं। रांची ही नहीं बल्कि पूरे देश के उनके प्रशसंकों ने उनके लंबे से लेकर छोटे हर तरह के बालों को पसंद दिया है। धोनी जब भी रांची आते हैं तो काया सैलून में अपने बाल कटवाते हैं जिससे इस सैलून के बाहर सैकड़ों प्रशंसक जुट जाते हैं और पुलिस को उन्हें नियंत्रित करने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है।

नवंबर 2006 में तो रांची के तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक अखिल कुमार झा को धोनी से आग्रह करना पड़ा कि वे सैलून में जाने से पहले पुलिस को सूचित करें। परवेज मुशर्रफ भी जब पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे तो उन्होंने मैच के बाद अपने भाषण में धोनी के हेयर स्टाइल पर बयान दिया था।

मुशर्रफ ने कहा था, मैंने एक बैनर में देखा कि आपसे बाल कटवाने को कहा गया है। अगर आप मेरा नजरिया जानना चाहेंगे तो आप इसी तरह अच्छे लगते हैं और आपको बाल कटवाने की जरूरत नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 20:36

comments powered by Disqus