प्रशंसकों पर फूटा अफरीदी का गुस्सा - Zee News हिंदी

प्रशंसकों पर फूटा अफरीदी का गुस्सा

कराची : पाकिस्तान के हरफनमौला क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एशिया कप जीतने के बाद ढाका से लौटने के बाद यहां हवाई अड्डे पर एक प्रशंसक पर हमला किया। जिओ न्यूज और अन्य चैनलों ने गुस्साए अफरीदी को एक प्रशंसक पर हमला करते और उसे जमीन पर धकेलते दिखाया।

 

एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रशसंक अफरीदी का ऑटोग्राफ लेना चाहता है। लेकिन अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तानी खिलाड़ी इसलिए आपा खो बैठा क्योंकि प्रशसंक ने उसकी छोटी बेटी को हटाकर आटोग्राफ लेने की कोशिश की। कार में बैठने से पहले अफरीदी को एक दूसरे प्रशंसक से झगड़ते और उसे चांटा मारने की धमकी देते दिखाया गया। पाकिस्तानी टीम के स्वागत के लिए भारी संख्या में प्रशंसक मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 24, 2012, 00:13

comments powered by Disqus