प्राइवेट क्रिकेट अकादमियों को मान्यता दे BCCI: कपिल---BCCI should recognise private cricket academies: Kapil

प्राइवेट क्रिकेट अकादमियों को मान्यता दे BCCI: कपिल

प्राइवेट क्रिकेट अकादमियों को मान्यता दे BCCI: कपिलकोलकाता : भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने आज कहा कि बीसीसीआई को निजी क्रिकेट अकादमियों को मान्यता देनी चाहिये जिनके पास अच्छा बुनियादी ढांचा है।

यहां एक क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन के मौके पर कपिल ने कहा, दस साल पहले मैने बोर्ड को कहा था कि इस तरह की अकादमियों को मान्यता दे। इनसे टीम इंडिया के लिये अच्छे क्रिकेटर निकलते हैं और फायदा बोर्ड को ही मिलना है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को चाहिये कि अकादमियों को बल्ले देकर और अच्छी पिचें बनाकर सहायता करे।

उन्होंने क्रिकेट के दीवाने इस शहर की तारीफ करते हुए कहा, मैने कोलकाता में देखा कि माता पिता अपने बच्चों को क्रिकेट कोचिंग के लिये लाते हैं जबकि उत्तर भारत में माता पिता बच्चों को खेलने से रोकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 16:34

comments powered by Disqus