Last Updated: Friday, January 27, 2012, 08:24
लंदन: भोपाल गैस त्रासदी मुद्दे के कारण सस्टेनेबिलिटी आयोग की वरिष्ठ सदस्य के इस्तीफे के बावजूद लंदन 2012 ओलंपिक के आयोजकों ने कहा कि डाउ कैमिकल को प्रायोजकों की सूची से हटाने की कोई योजना नहीं है। डाउ को मुख्य स्टेडियम के चारों तरफ प्लास्टिक का घेरा मुहैया कराना है।
‘कमिशन फार ए सस्टेनेबल लंदन 2012’ वाचडाग के 12 आयुक्तों में शामिल मेरेडिथ एलेक्जेंडर ने 1984 गैस त्रासदी के लिए जिम्मेदारी कंपनी से डाउ के रिश्तों के कारण चिंता जताते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
मेरेडिथ के इस्तीफे के बाद लेबर पार्टी के सीनियर नेता कीथ वैज और टेसा जोवेल ने भी उस प्रक्रिया का आडिट करने को कहा था जिसके तहत डाउ कैमिकल को प्रायोजन करार दिया गया।
लंदन 2012 ओलंपिक के मुख्य कार्यकारी पाल डेइटन ने हालांकि जोर देकर कहा कि वे डाउ को अनुबंध देने के फैसले पर पुनर्विचार नहीं करेंगे जिसका अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के साथ भी 10 करोड़ पाउंड का करार है।
डेइटन ने कहा, ‘यह उनका अधिकार है कि वह अपना पक्ष रखें कि भोपाल के पीड़ितों के प्रति वह क्या महसूस करती हैं। हम उनका पूरा सम्मान करते हैं। वह उन 12 लोगों में शामिल थी जो प्लास्टिक का घेरा मुहैया कराने के करार के लिए डाउ को चुनने की प्रक्रिया में शामिल थी इसलिए हम आगे बढ़ेंगे।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 14:08