प्रायोजकों ने जमैकाई धावक पावेल से नाता तोड़ा

प्रायोजकों ने जमैकाई धावक पावेल से नाता तोड़ा

किंगस्टन : चीनी खेल सामान निर्माता कंपनी लि निंग ने डोप कलंकित जमैकाई फर्राटा धावक असाफा पावेल के साथ नाता तोड़ दिया है। पावेल के खिलाफ डोपिंग निरोधक कानूनों के संभावित उल्लंघन के मामले में इटली में आपराधिक जांच की जाएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह इतने बरसों में उनके प्रयासों और अथक परिश्रम की तारीफ करती है लेकिन पूर्व 100 मीटर विश्व रिकार्डधारी के साथ प्रायोजन करार तोड़ रही है। यह घोषणा पावेल और जमैकाई ट्रैक स्टार शेरोन सिम्पसन के प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के दोषी पाए जाने के खुलासे के एक सप्ताह बाद हुई।

चक्काफेंक खिलाड़ी एलिसन रेंडेल और दो अन्य खिलाड़ी भी डोपिंग के दोषी पाए गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 18, 2013, 14:39

comments powered by Disqus