प्रायोजन अधिकारों के लिए BCCI ने मंगाई निविदा

प्रायोजन अधिकारों के लिए BCCI ने मंगाई निविदा

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टेलीकाम कंपनी एयरटेल के अपने अनुबंध के नवीनीकरण नहीं करने के फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के प्रायोजन अधिकारों के लिये आज निविदा मंगायी।

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने बयान में कहा, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अक्तूबर 2013 से 31 मार्च 2014 तक के लिये बीसीसीआई के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के टाइटिल प्रायोजन अधिकारों के लिये निविदा प्रकाशित की है। अधिकारों के लिये शुल्क प्रति अंतरराष्ट्रीय मैच के आधार पर होगा।’

केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला की अगुवाई वाली बीसीसीआई की मार्केटिंग समिति की इस मसले पर फैसला करने के लिए आज यहां बैठक हुई। मौजूदा प्रायोजक एयरटेल को बीसीसीआई ने अनुबंध बढ़ाने के लिए तीन महीने का समय दिया था। उसका अनुबंध 31 मार्च को समाप्त हो गया था।

भारत को आगे आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों की वनडे श्रृंखला और एक टी-20 मैच तथा उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलनी है। प्रायोजन अधिकार ईरानी कप, रणजी ट्राफी, दलीप ट्राफी, विजय हजारे ट्राफी, देवधर ट्राफी और राजसिंह डूंगरपुर ट्राफी के लिये भी होंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 19, 2013, 18:18

comments powered by Disqus