प्रीति के मीत बने आर अश्विन - Zee News हिंदी

प्रीति के मीत बने आर अश्विन

चेन्नई : टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने एक सादे समारोह में अपनी मित्र प्रीति नारायणन के साथ विवाह रचाया। इस समारोह में केवल परिवार के सदस्यों और करीबी मित्रों ने शिरकत की।

 

दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण करने वाले ऑफ स्पिनर अब सोमवार से कोलकाता में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। अश्विन पहले टेस्ट में नौ विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच बने थे। अश्विन ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए थे और भारत को चौथे ही दिन पांच विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस प्रदर्शन के कारण ही चयनकर्ताओं ने उन्हें दूसरे टेस्ट की टीम में भी जगह दी।

 

परिवार के सू़त्रों ने बताया कि अश्विन शनिवार शाम अपनी पत्नी के साथ कोलकाता रवाना होंगे और यहां टीम इंडिया के उनके साथियों के लिए पार्टी का इंतजाम किया गया है।

 

इस जोड़े के शादी के रिसेप्शन का आयोजन रविवार शाम किया गया जिसमें मुख्य चयनकर्ता के श्रीकांत के अलावा अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।शादी हिंदु धर्म के रीति रिवाजों के मुताबिक हुई। पच्चीस वर्षीय अश्विन ने पिछले साल एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पर्दापण किया था और वह आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा भी हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 13, 2011, 13:37

comments powered by Disqus