प्रेमिका के परिजनों से समझौता करना चाहते हैं पिस्टोरियस

प्रेमिका के परिजनों से समझौता करना चाहते हैं पिस्टोरियस

प्रेमिका के परिजनों से समझौता करना चाहते हैं पिस्टोरियस जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के परालम्पिक के स्टार धावक ऑस्कर पिस्टोरियस अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप के माता पिता के साथ अदालत के बाहर समझौता करने का प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय समाचार पत्र ‘द टाइम्स’ के अनुसार पिस्टोरियस के वकील मानसिक तनाव और आय के नुकसान के लिये समझौते पर विचार कर रहे हैं। पिस्टोरियस पर अपनी प्रेमिका स्टीनकैंप की हत्या का आरोप है। रिपोर्ट के अनुसार वे अगले साल तीन मार्च से सुनवाई शुरू होने से पहले ही यह मसला सुलझाना चाहते हैं। स्टीनकैंप के परिवार के वकील पेट्रस डि ब्रूएन ने पुष्टि की कि बातचीत चल रही है लेकिन उन्होंने विस्तार से बताने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, हमारी बातचीत चल रही है और अभी हम सिर्फ यही बताने की स्थिति में हैं। समाचार पत्र के अनुसार पिस्टोरियस के वकील केनी ओल्डवेज ने भी स्टीनकैंप के परिवार से बात की। इस बारे में एएफपी ने जब ओल्डवेज से संपर्क किया, उन्होंने कहा, मैं इस तरह की बातचीत से वाकिफ नहीं हूं और कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। स्टीनकैंप और उनका सौतेला भाई अपने माता पिता की वित्तीय सहायता करते थे। उनके माता पिता पेंशनभोगी हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 21, 2013, 00:12

comments powered by Disqus