प्रैक्टिस से दूर भागती है टीम इंडिया ! - Zee News हिंदी

प्रैक्टिस से दूर भागती है टीम इंडिया !

ब्रिस्बेन : भारतीय क्रिकेटरों ने गुरुवार को अभ्यास करने के बजाय होटल के कमरों में समय बिताने को तवज्जो दी। यह इस दौरे के पिछले 64 दिनों में 16वां ऐसा दिन है जबकि खिलाड़ी बल्ले और गेंद से दूर रहे। इन 64 दिन में से 22 दिन क्रिकेट मैदान पर बिताये गये, दस दिन यात्रा में गुजरे जबकि 16 दिन अभ्यास सत्र में गये।

 

ऐसा तब हुआ जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि ‘ हमारा अभ्यास सत्र लंबा चल रहा है। हम प्रत्येक दिन लगभग चार घंटे अभ्यास कर रहे हैं। ’ गुरुवार को  अधिकतर खिलाड़ी अपने एक्सबाक्स  और प्लेस्टेशन में व्यस्त रहे जबकि कुछ ने यह जानने की कोशिश की स्वदेश में उनके बारे में क्या लिखा जा रहा है।

 

भारतीय टीम की जहां सभी से दूर रहने की आदत बन गयी है वहीं आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लोगों से खूब घुलते मिलते हैं। डेविड हसी, डेविड वार्नर, पीटर फोरेस्ट और क्लाइंट मैकाय कल सिडनी चिलड्रन्स् हास्पिटल में रोगियों का मनोरंजन करने के लिये मसखरे बने जबकि पर्थ में माइक हसी प्रिसेंस मारग्रेट चिल्ड्न्स हास्पिटल गये थे।

 

कामनवेल्थ बैंक एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान रिकी पोंटिंग ने अपने साथियों के साथ प्रशंसकों के लिये तंदूरी खाना बनाने में मदद की थी। आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने प्रशंसकों से घुलने मिलने का कोई मौका नहीं गंवाया लेकिन भारतीय क्रिकेटरों के मामले में ऐसा देखने को नहीं मिला। यहां तक कि मैदान पर भी भारत और आस्ट्रेलिया की टीमों के बीच अंतर साफ नजर आता है। भारतीय टीम टॉस से केवल आधा घंटा पहले पहुंचती है जबकि आस्ट्रेलियाई उससे काफी पहले क्षेत्ररक्षण के अभ्यास में जुट जाते हैं।  (एजेंसी)

 

First Published: Thursday, February 16, 2012, 15:57

comments powered by Disqus