फर्नांडिस समेत 6 कोच द्रोणाचार्य के लिए नामित

फर्नांडिस समेत 6 कोच द्रोणाचार्य के लिए नामित

नई दिल्ली : लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर दत्त के कोच यशवीर सिंह सहित छह कोचों को आज अधिकारिक रूप से प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए नामित किया गया। यशवीर के अलावा 15 सदस्यीय समिति ने जिन अन्य पांच कोच को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चुना है उनमें क्यूबा के मुक्केबाजी कोच बीआई फर्नांडिस, एथलेटिक्स कोच वीरेंद्र पूनिया, सुनील डबास (कबड्डी), डॉ. सत्यपाल (परा एथलेटिक्स) और हरेंद्र सिंह (हॉकी) शामिल हैं। जेएस भाटिया (एथलेटिक्स) और भवानी मुखर्जी (टेबल टेनिस) को लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना गया।

खेल मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘सामान्य तौर पर किसी कैलेंडर वर्ष में पांच द्रोणाचार्य पुरस्कार से नहीं दिए जाते। लेकिन यह ध्यान में रखते हुए कि यह ओलंपिक और परालंपिक खेलों का वर्ष है। खिलाड़ियों के सुधरे प्रदर्शन में कोचों का अहम योगदान रहा है इसलिए सरकार ने मौजूदा वर्ष में द्रोणाचार्य पुरस्कार को पांच से आठ करने का फैसला भी किया।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, August 24, 2012, 15:32

comments powered by Disqus