Last Updated: Friday, August 9, 2013, 23:01

मास्को : जमैका के फर्राटा धावक उसैन बोल्ट शनिवार से शुरू होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अमेरिका के दिग्गज धावक कार्ल लुईस के आठ स्वर्ण पदक जीतने के रिकार्ड की बराबरी करने की कोशिश करेंगे। बोल्ट के अलावा ब्रिटेन के 5000 और 10,000 मीटर में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मो फराह की उपस्थिति से हाल में डोपिंग के कारण चर्चाओं में रहे इस खेल को नयी जान मिलेगी। कई स्टार एथलीट चोटिल होने के कारण इस चैंपियनशिप में भाग नहीं ले रहे हैं। इनमें जमैका के 100 मीटर के मौजूदा चैंपियन योहान ब्लैक, कीनिया के 800 मीटर के स्टार धावक डेविड रूडिशा और ओलंपिक हेप्टाथलान चैंपियन जेसिका एनिस हिल शामिल हैं।
बोल्ट की गलत शुरूआत के कारण ब्लैक ने दो साल पहले दीगू में फर्राटा दौड़ जीती थी। बोल्ट का लक्ष्य इस बार किसी तरह की गलती नहीं करने और फिर से स्वर्ण पदक जीतना है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर फिर से खिताब जीतना काफी महत्वपूर्ण है।
उन्हें इस बार अमेरिका के टायसन गे और असाफा पावेल की चुनौती का सामना नहीं करना होगा क्योंकि इन दोनों को प्रतिबंधित दवा सेवन का दोषी पाया गया है। लेकिन शनिवार को होने वाली हीट में 2004 के ओलंपिक चैंपियन और 2005 की विश्व चैंपियनशिप में दोहरा खिताब जीतने वाले जस्टिन गाटलिन भी भाग लेंगे। डोपिंग के कारण चार साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी करने वाले अमेरिका के इस धावक ने इस सत्र में रोम को बोल्ट को हराया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 9, 2013, 23:01