Last Updated: Sunday, June 9, 2013, 00:12
बैंकाक : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत अपना पहला खिताब जीतने से केवल एक कदम दूर हैं और थाईलैंड ग्रां प्री गोल्ड के फाइनल में खेलने से पहले वह आत्मविश्वास से भरे हैं।
आंध्र प्रदेश के 20 वर्षीय खिलाड़ी ने स्थानीय प्रबल दावेदार थामासिन सितिकोम पर 21-14, 21-8 से जीत दर्ज की और कल उनकी भिड़ंत दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी स्थानीय खिलाड़ी बूनसाक पोनसाना से होगी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप, एच एस प्रणय और आरएमवी गुरूसाईदत्त बीते समय में 31 वर्षीय पोनसाना के खिलाफ सफलता हासिल कर चुके हैं।
श्रीकांत ने कहा, ‘वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है, लेकिन उसे हराया जा सकता है। मेरे साथी खिलाड़ियों ने हाल में उसे हराया है, जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।’ दुनिया के 61वें नंबर के खिलाड़ी ने कहा, ‘पोनसाना प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत करेगा। घरेलू दर्शक उसका उत्साह बढ़ाएंगे लेकिन मैं अभी इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं सहज हूं। कोच मुझे जो बताएंगे उस पर कायम रहूंगा।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 9, 2013, 00:12